Free Scooty Yojana: भारत सरकार सर साल कोई न कोई योजना का ऐलान करते रहती है जिसके कारण देशवासी को काफी फायदा होता है। केंद्र सरकार तो करती ही करती है लेकिन कई योजनाएं ऐसी होती है जो केवल राज्य सरकार अपने जनता के लिए चलती है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार करीब 9 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दिया था, जिनमें विज्ञान संकाय (Science Stream) की छात्राओं के लिए एक खुशखबरी है।
राज्य सरकार ने अच्छे नंबर लाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी (बिना किसी पैसे के) देने की योजना शुरू की है। यह योजना छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस फ्री स्कूटी योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है? कैसे आवेदन करना है? दस्तावेज कौन कौन से लगेंगे पूरी जानकारी निचे दी गई है अंत तक बने रहें।
इस योजना में कौन कौन कर सकता है आवेदन
आपको बता दें की राजस्थान सरकार अपने छात्रों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ छात्राओं को उनके आपका अंक, आपने आर्थिक स्थिति, और आपने जाति वर्ग मायने रखता है इसके आधार पर दिया जाता है। चलिए वह कौन कौन से योजनाएं हैं उनको विस्तारपूर्वक समझतें हैं:
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
इस योजना की खास बात है की इस योजना में सभी जातियों की छात्राएं इसमें आवेदन कर सकती हैं। आवेदन कर रही छात्राएं का RBSE (राजस्थान बोर्ड) की 12वीं परीक्षा में कम से कम 65% अंक होना जरूरी है। छात्रा ने नियमित (रेगुलर) पढ़ाई की हो और मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ाई की हो। इस योजना के तहत छात्रा को 1 साल का बीमा मिलेगा, 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस दिया जायेगा और 2 लीटर पेट्रोल के साथ एक हेलमेट दिया जाएगा। यदि किसी छात्रा को 10वीं में स्कूटी मिल चुकी है, तो वह 12वीं में इस योजना का लाभ नहीं ले सकती।
देवनारायण स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन योजना
इस योजना की खास बात है की इसमें हर कोई नहीं आवेदन कर सकता है, यह केवल अति पिछड़ी जाति (Most Backward Class – MBC) की छात्राओं के लिए है। RBSE 12वीं में कम से कम 50% अंक लाने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। आपको बता दें की इस योजना के तहत हर साल 1500 छात्राओं को मेरिट (अंक) के आधार पर स्कूटी दी जाती है। अगर किसी योग्य छात्रा को स्कूटी नहीं मिलती, तो उसे 3 साल तक हर साल ₹10,000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी (अगर वह आगे पढ़ाई करती है)। परिवार की सालाना आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए छात्रा को राजस्थान SSO पोर्टल पर जाकर SSO ID से लॉग इन करना होगा।
कल्पना चावला फ्री स्कूटी योजना
इस योजना की मुख्य बात है की इसमें CBSE और RBSE दोनों बोर्ड की छात्राओं के लिए है। योजना का लाभ लेने के लिए RBSE से 12वीं में कम से कम 50% और CBSE से 60% अंक होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन कर रही छात्रा को पॉलिटेक्निक या किसी तकनीकी कोर्स में एडमिशन लेना जरूरी है। परिवार की सालाना आय ₹8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, वरना आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। इस योजना में जाति की कोई बाध्यता नहीं है। सभी वर्ग की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। योजना के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाती है।
इन योजना में आवेदन कैसे करें
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही इन स्कूटी योजनाओं में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, निचे आपको विस्तारपूर्वक समझाया गया है:
- सबसे पहले जाएं SSO Rajasthan पोर्टल पर।
- SSO ID से लॉग इन करें (अगर ID नहीं है तो रजिस्ट्रेशन करें)।
- लॉग इन करने के बाद Scholarship Section में जाएं।
- वहां से अपने अनुसार सही स्कूटी योजना का चयन करें।
- ऑनलाइन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सबमिट करने के बाद आवेदन की स्थिति (Status) वेबसाइट पर चेक करते रहें।
Leave a Reply